आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मां भारती के चरणों में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार भारतवासियों द्वारा समर्पित किया जाएगा

     

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मां भारती के चरणों में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार भारतवासियों द्वारा समर्पित किया जाएगा। इस संकल्प पूर्ति के लिए बस्ती जिले के सभी योग शिक्षकों व पदाधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। सभी अपने अपने ब्लॉक स्तर पर विद्यालयों व अन्य सामाजिक संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।

उक्त जानकारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित यज्ञ के बाद बोलते हुए ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति ने बताया कि इस कार्य में पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, किसान सेवा व युवा भारत समिति के पदाधिकारी लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस जिला मुख्यालय सहित तहसीलों एवं ब्लाक स्तर पर मनाया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ सामूहिक योग कक्षा से हुआ जिसमें योग शिक्षकों ने साधकों को अष्टांग योग एवं ध्यान का अभ्यास कराया तत्पश्चात कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हुए जिला समन्वयक गरुण ध्वज पाण्डेय ने बताया कि इसमें व्यक्तिगत, स्वयं सेवक व संस्थागत तीन तरह से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसमें प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को भारत सरकार के योगासन व खेल मंत्रालय का प्रमाण पत्र मिलेगा। अमृत महोत्सव के अवसर पर सूर्य नमस्कार का संकल्प लेकर प्रधानमंत्री जी जन जन को योग यज्ञ व आयुर्वेद से जोड़कर उनके भीतर दिव्य साधना व विचारों का आधान करना चाहते हैं इसलिए हम सबको इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments