बस्ती, डीएम ने कोविड टीकाकरण में सहयोग न करने वाले प्रधानाचार्यो को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

    बस्ती,जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने निर्देश दिया है कि कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए सीएमओ डॉ. चन्द्रशेखर अन्य योजनाओं में कार्यरत अधिकारियां-कर्मचारियों को तैनात करें। उन्होने निर्देश दिया कि विकास भवन सभागार स्थित कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर पूरी क्षमता से संचालित करे। मेंडिकल कालेज, जिला अस्पताल एंव सभी सीएचसी में कोविड-19 से इलाज की सुविधा उपलब्ध कराये। सभी आक्सीजन प्लाण्ट चालू हालत में रखें। विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने डीआईओएस को निर्देश दिया कि कोविड टीकाकरण में सहयोग न करने वाले प्रधानाचार्यो को नोटिस जारी करें।
उन्होने कहा कि इस दौरान कोई भी विद्यालय, कालेज बन्द नही रखा जायेंगा। सभी पंजीकृत छात्र-छात्राओं को बुलाकर टीकाकरण कराया जायेंगा। विद्यालय से बाहर के बच्चों का टीकाकरण कराने के लिए सीडीपीओ आगनबाड़ी के माध्यम से ड्यूलिस्ट तैयार करेंगी। टीकाकरण के बाद सभी को पैरासिटामोल की गोली भी उपलब्ध करायी जायेंगी। साथ ही साथ विवरण पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा।
उन्होने कहा कि कोरोना का मरीज पाये जाने पर पूर्व की भॉति एक मरीज पर कम से कम 40 मरीज के सम्पर्क में आने वाले लोगों की सैम्पलिंग करके जॉच की जायेंगी। उसके घर के आस-पास ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत तथा नगरीय क्षेत्र में नगर पंचायत साफ-सफाई एंव सेनिटाइजेशन का कार्य करायेंगी। कोविड प्रोटोकाल के अनुसार मरीज को अस्पताल में भर्ती किया जायेंगा। उन्होने कोरेण्टाइन सेण्टर बनाये जाने का भी निर्देश दिया है।
उन्होने कहा कि जिले के सभी इंट्री प्वाइंट पर बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जॉच की व्यवस्था की जायेंगी। रेलवे, बस स्टेशन एवं भीड़ वाले स्थान पर सैम्पलिंग टीम लगायी जायेंगी। उन्होने निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन तथा बस स्टेशन पर निकास का एक ही द्वार रखा जायेंगा। ऐसे स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखी जायेंगी।
बैठक का संचालन करते हुए सीएमओ डॉ. चन्द्रशेखर ने बताया कि सैम्पलिंग के लिए 33 टीम गठित की गयी है। जिले में 05 आक्सीजन प्लाण्ट के अलावा आक्सीजन कन्सलट्रेटर तथा पर्याप्त सीलेण्डर उपलब्ध है। बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, आनन्द श्रीनेत, जीके झा, एसीएमओ डॉ0 फखरेयार हुसैन, डॉ0 सीके वर्मा, डॉ0 सीएल कन्नौजिया, पीडी कमलेश सोनी, बीएसए जगदीश शुक्ला, यूनिसेफ के आलोक राय, विभागीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, एमओआईसी, सीडीपीओ, उपस्थित रहें

Post a Comment

0 Comments