बस्ती,बाबा झुंगीनाथ धाम में श्रीराम महायज्ञ 19 से
बस्ती,पं. मुकुट बिहारी पाण्डेय युगीन श्री बाबा झुंगीनाथ धाम में श्री हनुमान जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं मां दुर्गा ज्वाला माता की 11 वीं वर्षगांठ पर 7 दिवसीय विराट संगीतमयी शतचण्डी, श्रीराम महायज्ञ का आयोजन 19 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित किया गया है।
यह जानकारी देते हुये आयोजक पं. धु्रव चन्द्र पाठक ने बताया कि 19 जनवरी बुधवार को अयोध्या धाम से सरयू का जल लेकर यज्ञ स्थल बाबा झुंगीनाथ धाम तक कलश यात्रा निकाली जायेगी। 20 जनवरी को मण्डप पूजन, व्यास पूजा, 21 को कुण्ड पूजन, 22 को यज्ञ भगवान पूजन, पुस्तक पूजन के साथ ही प्रबचन प्रतिदिन 2 बजे से सायं 7 बजे तक होगा। कार्यक्रम में पं. सन्तोष शरण शुक्ल जी महाराज, पं. राजेश पाण्डेय, डा. चंदन शास्त्री जी महाराज आदि संत प्रवचन करेंगे।
यह जानकारी देते हुये आयोजक पं. धु्रव चन्द्र पाठक ने बताया कि 19 जनवरी बुधवार को अयोध्या धाम से सरयू का जल लेकर यज्ञ स्थल बाबा झुंगीनाथ धाम तक कलश यात्रा निकाली जायेगी। 20 जनवरी को मण्डप पूजन, व्यास पूजा, 21 को कुण्ड पूजन, 22 को यज्ञ भगवान पूजन, पुस्तक पूजन के साथ ही प्रबचन प्रतिदिन 2 बजे से सायं 7 बजे तक होगा। कार्यक्रम में पं. सन्तोष शरण शुक्ल जी महाराज, पं. राजेश पाण्डेय, डा. चंदन शास्त्री जी महाराज आदि संत प्रवचन करेंगे।
Post a Comment
0 Comments