थर्ड डिग्री देना छोड़ देगी UP पुलिस अब हर थाने के कोने कोने पर चौबीसों घंटे रहेगी नज़र जानिए कैसे
गृह विभाग के चार प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। इसमें सबसे बड़ा फैसला सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रदेश के सभी थानों में कैमरे लगाए जाने को लेकर है। दरअसल, कुछ समय पहले ही यूपी के सभी थाने पर 12 से 16 कैमरे लगाए जाने के निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे, जिसके बाद अब 300 करोड़ की लागत से थानों में कैमरे लगाए जाने को हरी झंडी योगी सरकार ने दे दी है। इसके अलावा एटीएस कमांडों के लिए ट्रेनिंग केंद्र बनाने के लिए भूमि आवंटन की मंजूरी भी सरकार की तरफ से मिल गई है।
कैबिनेट ने दी मंजूरी
जानकारी के मुताबिक, कुछ ही समय पहले प्रदेश के प्रत्येक थाने पर 12 से 16 कैमरे लगाए जाने के निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे। इसके लिए बड़े बजट की आवश्यकता थी। इसमें लगभग 300 करोड़ रुपये इसमें खर्च होंगे। अब इसकी मंजूरी कैबिनेट ने दे दी है। जल्द इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा। इसी तरह सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र में आंतक वाद निरोधक दस्ते की नई युनिट बनाए जाने और कमांडो केप्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाने के लिए भूमि आवंटन पर भी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। इसके लिए एमएसएमई विभाग की ओर से जमीन नि:शुल्क गृह विभाग को दी गई है। यह जमीन एक एकड़ से कम है।
Post a Comment
0 Comments