बस्ती, फर्जी DL,RC तैयार करने वाले गिरोह का पर्दा फाश, 3 अभियुक्त गिरफ्तार, जिनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज बरामद


    बस्ती,श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान एवं आदेश के क्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन मे तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर श्री आलोक प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राधेश्याम राय के नेतृत्व मय फोर्स व मय स्वाट टीम प्रभारी श्री राज कुमार पाण्डेय मय टीम के कटरा आरटी कार्यालय के सामने से समय करीब 10.30 बजे अभियुक्तगण 1. शमशाद पुत्र रफीउल्लाह साकिन आनन्द नगर कटरा थाना कोतवाली जनपद बस्ती 2. अब्दुल रहमान अंसारी पुत्र मुर्तजा हुसैन साकिन धौबहिया थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती 3. मनीष प्रजापति पुत्र रामशब्द प्रजापति साकिन जामडीह शुक्ल थाना कोतवाली जनपद बस्ती गिरफ्तार जिनके कब्जे से कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले प्रपत्र मय कलर प्रिन्टर, मय लैपटाप मय की बरामद । फर्द बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 499/2021 धारा  419/420/467/468/471 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती पंजीकृत किया गया । 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -*
1. शमशाद पुत्र रफीउल्लाह साकिन आनन्द नगर कटरा थाना कोतवाली जनपद बस्ती उम्र करीब 26 वर्ष ।
2. अब्दुल रहमान अंसारी पुत्र मुर्तजा हुसैन साकिन धौबहिया थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 22 वर्ष 
3. मनीष प्रजापति पुत्र रामशब्द प्रजापति साकिन जामडीह शुक्ल थाना कोतवाली जनपद बस्ती उम्र 26 वर्ष 
*बरामद माल का विवरण –*
1. आर.सी. पेपर सादा उत्तर प्रदेश सरकार मूल 2 अदद , स्कैन आर.सी. पेपर 17 अदद, 14 अदद अर्द्ध निर्मित डी.एल. फोटो युक्त मोहर सहित हस्ताक्षरित , 2 अदद मोहर कर पंजीयन अधिकारी मोटर वाहन विभाग बस्ती, एक कलर प्रिन्टर ब्रदर कम्पनी, मानीटर एक अदद, की बोर्ड माउस एक अदद, इंक पैड, एक अदद डाटा केविल एक अदद व एक अदद लैपटाप डेल कम्पनी व जामा तलाशी के 4 अदद मोबाईल , 41470 रुपये नकद बरामद
*आपराधिक इतिहास शमशाद रफीउल्लाह -* 
1. मु0अ0सं0 499/2021 धारा  419/420/467/468/471 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2. मु0अ0सं0 784/2017 धारा 307/504 भा0द0सं0 25/27/3/7 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बस्ती
3. मु0अ0सं0 787/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बस्ती 
*आपराधिक इतिहास अब्दु रहमान अंसारी -* 
1. मु0अ0सं0 499/2021 धारा  419/420/467/468/471 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती
*आपराधिक इतिहास मनीश प्रजापति -* 
1. मु0अ0सं0 499/2021 धारा  419/420/467/468/471 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती
*घटना का संक्षिप्त विवरण -*
मै प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के बैंक चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग फव्वारा तिराहे पर कर रहा था कि उसी समय स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री राजकुमार पाण्डेय मय टीम के आ गये । जिनसे अपराध एवं अपराधियो के सम्बन्ध में वार्ता की जा रही थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की कटरा आर0टी0ओ0 के पास रोड़ के किनारे शमशाद अपनी टीन की गुमटी की दुकान में तीन व्यक्ति फर्जी DL व RC तैयार कर मोटी रकम लेकर आम लोगो को देते है । इस सूचना पर विश्वास कर मै फोर्स के साथ आर0टी0ओ0 कार्यालय गेट पर बने शमशाद की दुकान पर तीन व्यक्ति मिले । जिनको कब्जे में लेकर नाम पता पूछते हुये दुकान की तलाशी ली गयी तो अपना नाम क्रमशः  1. शमशाद पुत्र रफीउल्लाह साकिन आनन्द नगर कटरा थाना कोतवाली जनपद बस्ती 2. अब्दुल रहमान अंसारी पुत्र मुर्तजा हुसैन साकिन धौबहिया थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती 3. मनीष प्रजापति पुत्र रामशब्द प्रजापति साकिन जामडीह शुक्ल थाना कोतवाली जनपद बस्ती बताये तथा दुकान की जामा तलाशी से 1 आर.सी. पेपर सादा उत्तर प्रदेश सरकार मूल 2 अदद , स्कैन आर.सी. पेपर 17 अदद, 14 अदद अर्द्ध निर्मित डी.एल. फोटो युक्त मोहर सहित हस्ताक्षरित , 2 अदद मोहर कर पंजीयन अधिकारी मोटर वाहन विभाग बस्ती, एक कलर प्रिन्टर ब्रदर कम्पनी, मानीटर एक अदद, की बोर्ड माउस एक अदद, इंक पैड, एक अदद डाटा केविल एक अदद व एक अदद लैपटाप डेल कम्पनी व जामा तलाशी के 4 अदद मोबाईल , 41470 रुपये नकद बरामद हुआ । फर्द बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत हुआ । विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।  
*पूछताछ का विवरण*-
पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करते हुये शमशाद ने बताया की मै अपनी दुकान मे DL, RC फर्जी डुप्लीकेट बनवाने का काम मै तथा मेरे साथ अब्दुल रहमान अंसारी उपरोक्त व रवि श्रीवास्तव निवासी बैरिहवा मिलकर काफी दिनों से कर रहा हूँ । मनीष प्रजापति जिसको हम लोग ARTO मे बाबू के रूप मे लोगो को बताते है वैसे यह काफी दिनो से ARTO आफिस मे प्राइवेट रूप मे काम करता है जो आफिस मे अपने सम्पर्को का लाभ लेकर DL, RC का कागज मूल उपलब्ध करा देता है उससे हम लोग कम्प्यूटर से स्कैन करके फर्जी दस्तावेज बनाकर उस पर मोहर व दस्तखत करके ग्राहको को दे देते है । जो कमाई होती है उसे हम लोग आपस मे बांट लेते है । मनीष प्रजापति उपरोक्त से इस सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि विगत कई वर्षो से मै ARTO आफिस में प्राइवेट कर्मी के रूप में काम करता हूँ तथा इन्ही सम्पर्क व विश्वास के कारण बाहर लोगो को मै ARTO कर्मी के रूप मे अपने आप को लोगो को बताता हूँ तथा मै आफिस से अपने मेली मददगार ARTO के बाबूओ से मूल पेपर व अन्य दस्तावेज प्राप्त करके बाहर लाकर इन लोगो के साथ मिलकर इसका डुप्लीकेट तैयार कर मोहर दस्तखत कर लोगो को दे देते है । 
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. श्री राधेश्याम राय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2. उ0नि0 श्री राजकुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम बस्ती
3. SSI श्री योगेन्द्र नाथ थाना कोतवाली जनपद बस्ती
4. हे0का0 राकेश कुमार थाना कोतवाली जनपद बस्ती 
5. का0 त्रिदेव तिवारी थाना कोतवाली जनपद बस्ती 
6. का0 रमेश कुमार यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती 
7. का0 रविशंकर शाह स्वाट टीम बस्ती
8. का0 देवेन्द्र निषाद स्वाट टीम बस्ती
9. का0 धीरज यादव स्वाट टीम बस्ती

Post a Comment

0 Comments