बस्ती,रूधौली विधायक संजय ने किया आवास योजना का दूसरी किश्त जारी करने की मांग

      बस्ती, रुधौली विधायक संजय ने किया आवास योजना का दूसरी किश्त जारी करने की मांग
बस्ती । रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने नियम 301  के तहत प्रमुख सचिव विधानसभा को पत्र भेजकर नगर पालिका क्षेत्र, नगर पंचायत भानपुर एवं  रूधौली तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना के तहत द्वितीय किश्त निर्गत किये जाने और पात्र व्यक्तियांे के जीओ टैग व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का आग्रह किया है।
पत्र में विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र रूधौली में दो नगर पंचायत भानपुर एवं रूधौली संचालित हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री शहरी व ग्रामीण विकास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों की द्वितीय किश्त निर्गत न किये जाने के कारण आवास आधे अधूरे पड़े हुये हैं। जिन लाभार्थियों का जीओ टैग लगभग एक से डेढ वर्ष पूर्व पूर्ण हो चुका है उन्हें भी अभी तक दूसरी किश्त नहीं मिल पायी है। इससे लाभार्थियों में आक्रोश है।
समस्या के प्रति सरकार का ध्यानाकर्षण करते हुये विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि आवास हेतु शीघ्र जनहित में  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर वंचित लोगों को आवास योजना में सूचीबद्ध किया जाय, जीओ टैग व्यवस्था तथा जिन लाभार्थियों का जीओ टैग हो गया है उन्हें द्वितीय किश्त जारी कराया जाय।
यह जानकारी  विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।

Post a Comment

0 Comments