बस्ती,कोहरे में दुर्घटना रोकने के लिये ए.आर.टी. ओ. ने चलाया अभियान

      बस्ती,कोहरे को देखते हुये दुर्घटनाओं पर रोक थाम के लिये संभागीय परिवहन विभाग की ओर से अभियान चलाने के साथ ही ऐसे वाहन जिनमें रेस्टोरिफ्लेक्टिव नहीं लगा है उसे लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को मुंडेरवा चीनी मिल में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण प्रकाश चौबे ने केन मैनेजर यस पी, सिंह व उनके टीम के सहयोग से गन्ना परिवहन से जुड़े वाहनों का निरीक्षण कर बचाव के सुझाव देने के साथ ही कार्रवाई की गई। इसके साथ ही मड़वा नगर टोल प्लाजा पर भी वाहनों में रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया।तथा कुछ वाहनों पर कार्यवाही भी की गई। ए.आर.टी. ओ. ने बताया कि जिन वाहनों पर रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप का प्रयोग नहीं किया जा रहा है ऐसे वाहनों की चेकिंग के दौरान कार्यवाही कर चालान किया जा रहा है जिसमें एक वाहन पर दस हजार की जुर्माना है, तीन वाहन पर करवाई कर तीस हजार रुपये का राजस्व वसूल किया गया, जिसमें प्रवर्तन दल के सिपाही अमित सिंह, आयुष्मान सिंह मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments