बस्ती,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर
बस्ती, बस्ती,जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव प्रबंधन की उच्च स्तरीय बैठक कर की समीक्षा।
27 दिसंबर से पूर्व असलहा जमा कराने का दिया निर्देश, भूमि विवादों का प्रभावी निस्तारण करने में लाएं तेजी डीएम
एसडीएम और सीओ चार से अधिक बूथ वाले मतदान केंद्र वाले करेंगे संयुक्त निरीक्षण,
सभी थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था की स्थिति, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर विवरण संकलित करने का डीएम ने दिए निर्देश।
डीएम ने दूसरे राज्यों और अन्य जिलों से जारी लाईसेंसधारियों का असलहा भी जमा कराने का दिया निर्देश।
मृतक असलहा लाईसेंसधारियों का लाइसेंस निरस्त करने के लिए कोर्ट में रिपोर्ट भेजने का निर्देश।
जिले में आने वाली केंद्रीय सुरक्षा बल व अन्य फोर्स के ठहरने के लिए थानावार 10-10 कालेज करें चिन्हित
विद्यालय के कमरों में फिक्स बेंच लगवा रहे प्रधानाचार्य व प्रबंधक को सूचना देने का निर्देश, नही मानने वालों पर निर्वाचन कार्य में बाधा मानते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत होगी कार्यवाई।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने सभी थाना प्रभारियों को दिए निर्देश कहा- अपने क्षेत्र ने वाहनों से उतरवायें काला शीशा
संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ चिन्हित करने का थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक को दिए निर्देश।
2017 विधानसभा, 2019 लोकसभा और पंचायत चुनाव में घटी घटनाओं का संज्ञान लेकर कार्यवाई के एसपी ने दिए निर्देश।
27 दिसंबर को फिर बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगी डीएम।
रिपोर्ट,एम, के, पाठक
Post a Comment
0 Comments