आवास देने में गड़बड़ी के मामले में डूडा के तीन जेई पर केस
बस्ती
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर पंचायत बभनान में जेई रन्दीप यादव, उदय शुक्ला एवं जैनेन्द्र चौधरी को जांच में दोषी पाया गया है। इनकी सेवा समाप्ति के लिए संस्था को संस्तुति भेजी गई है। इन तीनों जेई के विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज कराया गया है।
यह जानकारी डीएम सौम्या अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि बभनान में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इसकी जांच जांच डूडा के प्रबन्धक एवं संस्था के जिला समन्वयक ने संयुक्त रूप से किया था। जांच में यह तीनों जेई दोषी पाए गए हैं। भविष्य में जांच के दौरान यदि अन्य कर्मचारी भी दोषी पाया जाता है तो उनके विरूद्ध भी विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि यदि संस्था क्रिएटिव कन्सोर्टियम अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की कार्य प्रणाली पर नियंत्रण नहीं लगाता है तो संस्था को ब्लैकलिस्ट करने की कार्य वाही होगी
डीएम ने लोगों से अपील किया है कि किसी प्रकार के बहकावे में न आवें। यदि कोई कर्मचारी आवास दिलाने के नाम पर धन मांगता है, तो तत्काल उसकी सूचना परियोजना अधिकारी डूडा एवं परियोजना निदेशक/एडीएम को लिखित या मौखिक रूप से उपलब्ध करावें।
एएसडीएम आशराम बने परियोजना अधिकारी डूडा
डीएम ने सौम्या अग्रवाल ने बताया कि एएसडीएम आशाराम को पीओ डूडा का कार्यभार सौंपा गया है। डूडा बस्ती के पीओ को उनके कार्यस्थल के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई नगरीय विकास प्राधिकरण ने राज्य स्तर से किया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी पर रोक लगेगी
Post a Comment
0 Comments