बस्ती ,बड़े बन चौराहे पर निषाद पार्टी 'डॉक्टर संजय' कुमार का स्वागत
बस्ती, बड़े बन चौराहे पर डॉ संजय कुमार निषाद ,निषाद पार्टी एम एल सी का पार्टी के लोगों ने एवं इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों ने बड़े बन चौराहे पर रोककर फूल मालाओं से स्वागत किया और अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने की आशा डॉक्टर संजय कुमार जी से लोगों को है स्वागत में डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव डॉक्टर जे के भार्गव डॉ आनंद डॉक्टर जगराम डॉक्टर तुलसी प्रसाद डॉक्टर राजेश डॉक्टर लखन डॉक्टर जोगेंद्र कनौजिया डॉक्टर दीपचंद्र डॉक्टर हरी लाल डॉ विजय सिंह डॉक्टर पंचराम डॉ रवि कुमार भारी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर स्वागत किया और लोगों के दिल में एक उम्मीद जगी की इलेक्ट्रो होम्योपैथ की आवाज सरकार तक पहुंचेगी।
Post a Comment
0 Comments