बस्ती,थाना कप्तानगंज की पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव जनपद बस्ती के आदेश के क्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी कलवारी महोदय श्री आलोक प्रसाद के पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश चन्द चौधरी मय टीम द्वारा थाना कप्तानगंज पर पंजीकृत मु0अ0स0 238/21 धारा 376/323/504/506 IPC व 5/6 पाक्सो अधि0 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5A, 3(2)5 SC/ST ACT में नामित वांछित अभियुक्त मनीष गौड पुत्र परसुराम गौंड निवासी ग्राम पिकौरा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र 25 वर्ष को आज दिनांक 04.10.2021 को समय करीब 00.05 बजे अभियुक्त मनीष के घर ग्राम पिकौरा से हिरासत पुलिस में लिया गया । पुलिस कर्यवाही कर, मा0 न्यायालय जनपद बस्ती पुलिस अभिरक्षा में रवाना किया गया ।

अभियुक्त गण का विवरणः-
मनीष गौड पुत्र परसुराम गौंड निवासी ग्राम पिकौरा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र 25 वर्ष ।      

गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरणः-  
1. SHO दिनेश चन्द्र चौधरी
2. उ0नि0 जयशंकर पांडेय
3. का0 आनंद यादव
4. का0 पुष्कर यादव,  
5. का0 अमरजीत यादव

Post a Comment

0 Comments