शादी का झांसा देकर की अश्लील हरकत बाद में मांगने लगा दहेज
सगाई बाद युवती संग अश्लील हरकत करने और फिर दहेज के लिए शादी तोड़ने का मामला सामने आया है। मुंडेरवा पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी युवक समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुंवर ने बताया कि प्रकरण की जांच एसआई अरविन्द कुमार मौर्या को सौंपी गई है।
मुंडेरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने थाने पर दी तहरीर में बताया है कि रविन्द्र नाम के युवक के साथ उसके साथ इंगेजमेन्ट की थी। जल्द ही शादी करने का झांसा देकर उसने उसे अकेला पाकर अश्लील हरकत भी की। शादी का दबाव बनाया तो अपने सहयोगियों व घरवालों के साथ मिलकर इस बात पर दस जून 2021 को पंचायत की।
इस दौरान शादी में दहेज के तौर पर पांच लाख रुपये नग व कार की डिमांड की जाने लगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रविन्द्र के अलावा शिवाजी, मुकेश, विनोद, सचिन, करन, अर्जुन समेत 12 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
Post a Comment
0 Comments