किसानों की मांग पर शासन ने बढ़ाया गन्ना मूल्य
दोपहर बाद मुंडेरवा पहुंचे प्रबंध निदेशक ने चीनी मिल परिसर स्थित प्रशासकीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद सीधे दीक्षापार में किसान दयाराम शुक्ल द्वारा प्लास्टिक ट्रे में तैयार किये गए गन्ने की नर्सरी का निरीक्षण किया। किसान द्वारा यहां गन्ने की एक लाख पौधे तैयार करने के लक्ष्य के तहत अबतक तकरीबन साठ हजार लगाया जा चुका है। प्रगतिशील किसान दयाराम के प्रयास की सराहना करते हुए प्रबंध निदेशक ने उन्हें 1100 रुपए नगद
इसके अलावा पड़री में विजय कुमार पांडेय, अमित कुमार, अरविंद कुमार, चेनुवा में गिरिजा पांडेय व बाबूराम चौधरी, कोरऊ में जवाहर, जिगना में प्रह्लाद, गरथवलिया में ओमकार चौधरी के ट्रेंच विधि से किए गए गन्ने की बुवाई व फसलों की बधाई का जायजा लिया। किसानों ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र होने के चलते होने वाली दिक्कतों से प्रबंध निदेशक को अवगत कराया।
चीनी मिल मुंडेरवा के प्रधान प्रबंधक ब्रजेंद द्विवेदी ने कहा कि जरूरत के लिहाज से किसानों को उन्नत प्रजाति की बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान कार्यदाई संस्था एल एसएस के एमडी अंजुल मिश्र, गन्ना सलाहकार एसपी मिश्रा, सीसीएम कुलदीप द्विवेदी, विकास विभाग के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक ओपी पाण्डेय आदि मौजूद रहे
Post a Comment
0 Comments