बस्ती ,नगर पालिका के सभी स्टैंड पर वसूली बंद

नगर पालिका परिषद के घोषित सभी छह पार्किंग स्टैंड से होने वाली वसूली को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इन स्टैंड पर किसी व्यक्ति के द्वारा की जाने वाली वसूली अवैध मानी जाएगी। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

यह जानकारी ईओ नगर पालिका परिषद बस्ती अखिलेश त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि पार्किंग स्टैण्ड एक कचहरी चौराहा पर दीवानी कचहरी जाने वाले रोड पर, स्टैंड दो कटरा चुंगी घर के सामने मूडघाट व डुमरियागंज-बांसी जाने वाले रोड पर, स्टैंड तीन कचहरी चौराहा व रोडवेज पर, स्टैंड चार रेलवे स्टेशन जाने वाले रोड़ पर होटल सुयश पैलेश के समीप, स्टैंड पांच सदर अस्पताल चौराहा के समीप व सोनूपार रोड़ पर तथा स्टैंड दह कम्पनीबाग चौराहा महुली जाने वाले रोड़ पर होने वाली वसूली को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है।

कोई भी व्यक्ति किसी वाहन स्वामी से पार्किंग स्टैण्ड के नाम पर वसूली करता है तो वाहन स्वामी तत्काल इसकी सूचना निकट की पुलिस चौकी, कोतवाली, पुरानी बस्ती थाने को सूचित करें। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Post a Comment

0 Comments