बस्ती,परसरामपुर पुलिस द्वारा 24 घण्टे में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए चोरी का खुलासा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय हर्रैया श्री शेषमणि उपाध्याय के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगायें जाने हेतु प्र0नि0 परसरामपुर श्री अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में थाना परसरामपुर जनपद बस्ती व एसओजी प्र0नि0 श्री मृत्युंजय पाठक के टीम की संयुक्त कार्यवाही में जनपद के हरैया सर्कल में हुई चार चोरीयों का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार तथा आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
उक्त अभियुक्त का द्वारा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 394/2021 धारा 457/380 भा0दं0सं0, मु0अ0सं0 354/2021 धारा 457/380 भा0दं0सं0 व मु0अ0सं0 331/2021 धारा 457/380 भा0दं0सं0 पंजीकृत मुकदमों में संलिप्तता स्वीकार की गयी है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- *
1.राजकुमार यादव पुत्र रामसवारे यादव ग्राम मधुकरपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
*फरार अभियुक्तगण का विवरणः- *
1. दिलीप दूबे उर्फ भुल्लर पुत्र सावल दूबे निवासी बनवरिया थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
2. भगवान प्रसाद उर्फ राजू पुत्र श्यामलाल निवासी मुसेजोत थाना छपिया जनपद गोण्डा
3. अनिलधर दूबे पुत्र शिवमंगल दूबे निवासी सहजलपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा
*गिरफ्तारी का स्थान व समय *
मखौड़ा धाम से कुसमौर जाने वाली सड़क के किनारे बाग समय करीब 00.35 रात्रि दिनांक 03.10.2021।
*बरामदगी का विवरणः- *
1. मु0अ0सं0 331/2021 धारा 457/380 भादसं से सम्बन्धित 3000(तीन हजार) नगद रूपये
2. मु0अ0सं0 354/2021 धारा 457/380 भादसं से सम्बन्धित एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक जोड़ी झाला सफेद धातु
3. मु0अ0सं0 394/2021 धारा 457/380 भादसं से सम्बन्धित एक अदद आधार कार्ड व 2500( पच्चीस सौ) रूपये नगद
*की गयी कार्यवाही का विवरणः-*
थाना स्थानीय से प्र0नि0 मय अपने हमराहीगण व एसओजी टीम अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व सर्कल हरैया में हुई चोरी की वारदातों के अनावरण हेतु बेरता तिराहे पर मुखबिर की सूचना पर उसके द्वारा बताये स्थान मखौड़ा धाम से कुसमौर जाने वाली सड़क के किनारे बाग की तरफ पहुंचकर बागीचा जिसमें सभी संदिग्ध बैठे थे, दबे पांव दबिश दिया गया। कुछ व्यक्तियो का आपस मे बात करते हुए सुनाई पड़ा कि अंगुठी हम लेगें, पायल तुम ले लेना, पैसा अनिल ले लेगें। इस बात को सुनने पर विश्वास हो गया कि अवश्य ही ये सभी अपराधी है तथा किसी वस्तु को टार्च की रोशनी मे आपस मे बाट रहे है। दोनो टीम के लोग पास पहुचने ही वाले थे कि हम लोगो की आहट सुनकर उसी मे से किसी ने हमलोगो के ऊपर टार्च जलाकर देखा और कहा कि अरे ये तो पुलिस वाले आ गये भागो इसके बाद बगल मे खड़ी एक मो0सा0 चालू करके उस पर तीन व्यक्ति बैठकर भाग गये। तथा एक पैदल ही भागने लगा कि हम पुलिस वालो दो चार कदम दौड़ते दौड़ते पकड़ लिये। नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम राजकुमार यादव पुत्र रामसंवारे यादव निवासी मधुकरपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती उम्र करीब 30 वर्ष बताया जामा तलाशी लेने पर उसके पहने हुए पैंट के बायी जेब से 500- 500 रु0 के 6 नोट (कुल 3000 रु0) एक मे लिपटे हुए तथा 500- 500 रु0 का चार नोट व 100-100 रु0 का पांच नोट (कुल 2500 रु0) एक मे लिपटे हुए तथा एक आधार कार्ड राजेन्द्र नाम का आधार कार्ड सं0 363011864091 बरामद हुआ फिर जमीन पर देखा गया तो एक गमछे पर एक टार्च, तीन थाली स्टील की खानादार, तीन गिलास स्टील, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक पिलास, एक पेचकस तथा एक जोड़ी झाला सफेद बरादम हुआ। बरामद शुदा रुपया व जेवरात व वस्तुओ व भागे गये व्यक्तियो के बारे मे पूछा गया तो बताया कि साहब दिलीप दूबे उर्फ भुल्लर पुत्र सावल दूबे निवासी बनवरिया थाना परसरामपुर जनपद बस्ती, भगवान प्रसाद उर्फ राजू पुत्र श्यामलाल निवासी मुसेजोत थाना छपिया जनपद गोण्डा व अनिलधर दूबे पुत्र शिवमंगल दूबे निवासी सहजलपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा तथा मै, हम चार लोगो का गिरोह है। हम चारो लोग साथ मे घूम- घूमकर नकब लगाकर व ताला तोड़कर चोरीयाँ करते है। तथा उसमे से मिले जेवरात व सामान को फेरी करने वाले लोगो को थोड़ा-थोड़ा बेच कर उससे प्राप्त रुपये को आपस मे बाटकर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। आज चोरी का बचा हुआ रुपया व सामान हम चारो लोग आपस मे बाट रहे थे कि तब तक आप लोग आ गये। आप लोगो को देखकर हमारे तीन साथी दिलीप दूबे उर्फ भुल्लर,भगवान प्रसाद उर्फ राजू तथा अनिलधर दूबे मो0सा0 से भाग गये। हम भी भागना चाहे लेकिन आप लोग पकड़ लिये। यह साइकिल मेरी है। अभियुक्त उपरोक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने द्वारा किये गये अपराधों को स्वीकार किया। अभियुक्त को जुर्म धारा का बोध कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। नावक्त व सुनसान स्थान होने के कारण गिरफ्तारी के समय जनता के कोई गवाह नहीं मिला। गिरफ्तारी व बरामदगी के दौरान मा0 मानवाधिकार आयोग व सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों व निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। गिरफ्तारी की सूचना अभियुक्त के परिजन को देने के लिये हमराही का0 अतुलेन्द्रपाल यादव को भेजा गया।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर श्री अवधेश राज सिंह जनपद बस्ती ।
2. एसओजी प्रभारी निरीक्षक श्री मृत्युंजय पाठक जनपद बस्ती ।
3. व0उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार यादव थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।
4. उ0नि0 श्री विजय प्रताप यादव थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।
5. उ0नि0 श्री मनोज कुमार दूबे थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
6. हे0का0 निर्भय सिंह, का0 अतुलेन्द्रपाल यादव, का0 धनन्जय चौधरी थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।
7. हे0का0 विजय प्रकाश दीक्षित, हे0का0 दिलीप कुमार, का0 अभिषेक तिवारी, का0 विजय यादव, का0 अजय कुमार यादव एसओजी टीम जनपद बस्ती ।
8. का0 हिन्दे आजाद सर्विलांश सेल जनपद बस्ती
Post a Comment
0 Comments