ड्रग कारपोरेशन की आड़ में चल रहा दवा कंपनियों का खेल



बस्ती

स्टेट ड्रग कारपोरेशन की आड़ में दवा कंपनियों का बड़ा खेल चल रहा है। दवा माफियाओं के रैकेट से जुड़ी यह कंपनियों नियमों को ताक पर रखकर सीधे कंपनी से कुरियर अस्पतालों को भेज देती हैं तथा दवा को रिसीव करने के लिए संबंधित पर उच्चाधिकारियों से दबाव डलवाती है। जबकि नियमत: अस्पताल से ऑनलाइन डिमांड के बाद ही ड्रग कारपोरेशन द्वारा अस्पताल को दवा की आपूर्ति की जा सकती है। बिना मांग की दवा को खपाने में अस्पताल के जिम्मेदारों के पसीने छूट रहे हैं।

सीएमओ के अधीन संचालित सीएमएसडी को बिना मांग के 200 डोज रोगान इंजेक्शन कुरियर द्वारा भेज दिया गया। सीएमएसडी के चीफ फार्मासिस्ट अजय मिश्रा पर इसे रिसीव करने के लिए कंपनी के प्रतिनिधि ने काफी दबाव बनाया। चीफ फार्मासिस्ट का कहना था कि उन्होंने यह कहते हुए लेने से इंकार कर दिया कि उनके यहां इसकी खपत नहीं है तथा एक्सपॉयर होने के बाद उनकी जिम्मेदारी तय हो जाएगी। इसी प्रकार जिला महिला अस्पताल में काफी मात्रा में रोगान इंजेक्शन बिना मांग के भेज दिया गया। हालत यह हो गई कि उसकी एक्सपॉयरी करीब आने के बाद उसे आनन-फानन में लखनऊ के एक महिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों को भेज कर खपाना पड़ा।

Post a Comment

0 Comments