बस्ती ,में सड़क हादसों में मां-बेटे समेत चार की मौत
बस्ती में सड़क हादसों में मां,बेटे समेत चार की मौत
बस्ती,कप्तानगंज, पैकोलिया
जिले में कप्तानगंज व पैकोलिया थानांतर्गत दो अलग-अलग सड़क हादसों में मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई। दोनों हादसों में कुल चार लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फोरलेन पर कप्तानगंज थाने के दुधौरा के पास खड़ी ट्रक में पीछे से कार की टक्कर में कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के कल्यान निवासी सुभावती देवी (53) पत्नी राणा प्रताप चौहान व इनके छोटे पुत्र नितिन कुमार (18) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं पैकोलिया थानांतर्गत परसा-परसरामपुर पर जीतीपुर गांव के पास रविवार दोपहर बाद करीब दो बजे ट्रक की ठोकर से ऑटो रिक्शा सवार सूरज (22) पुत्र हृदय राम निवासी भदावल थाना हर्रैया जिला बस्ती व उनकी भतीजी खुशी (13) पुत्री बाबूलाल भारती ने दम तोड़ दिया। स्थानीय थानों की पुलिस ने दोनों हादसों में चार लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्
लखनऊ से इलाज कराकर कुशीनगर लौट रहा था परिवार
कप्तानगंज। फोरलेन पर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुधौरा गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से एक कार टकरा गई। हादसे में कार सवार मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया।
पुलिस के अनुसार शनिवार की देर रात करीब एक बजे अयोध्या-बस्ती फोरलेन पर कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के कल्यान निवासी रजन जीत प्रताप चौहान अपने पिता राणा प्रताप चौहान (55) पुत्र स्वर्गीय श्याम बिहारी चौहान की दवा कराने अपने छोटे भाई नितिन कुमार (18) व अपनी माता सुभावती देवी (53) के साथ लखनऊ पीजीआई गए थे। दवा करा कर कुशीनगर लौट रहे थे।
अभी उनकी कार कप्तानगंज थाने के दुधौरा (कटरी) गांव के पास पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े बालू लदे ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में कार सवार सुभावती देवी (53) व इनके छोटे पुत्र नितिन कुमार (18) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राणा प्रताप चौहान (55) व कार चला रहा बड़ा बेटा रजन जीत प्रताप चौहान घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज बृजेश सिंह ने बताया कि घायलों को सीएचसी कप्तानगंज में भर्ती कराया गया है।
ऑटो से भतीजी को ससुराल छोड़ने जा रहा था परिवार
पैकोलिया। पैकोलिया थाना क्षेत्र के परसा-परसरामपुर मार्ग पर जीतीपुर गांव के पास रविवार की दोपहर करीब दो एक ट्रक की ठोकर से अनियंत्रित होकर ऑटो रिक्शा पलट गया। हादसे में ऑटो रिक्शा सवार चाचा-भतीजी की मौत हो गई, जबकि अन्य परिवारीजन घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने सीएचसी भेजा। यहां से चार की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने घायल चाचा-भतीजी को मृत घोषित कर दिया।
Post a Comment
0 Comments