बस्ती,ससुराल में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव


ससुराल में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव

     बस्ती,नगर बाजार 

नगर थानांतर्गत कसैला में एक विवाहिता का शव घर में छत की कुंडी से लटकता मिला। पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दिए बिना परिजन शव को दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रास्ते में रोक लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी अरविन्द कुमार कोरी ने बताया कि मृतका के मायके वाले भी सूचना पाकर आ गए हैं।

संतकबीरनगर जिले के महुली थानांतर्गत कोहना निवासी राम असारे की पुत्री नेहा (23) की शादी नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कसैला निवासी भीमशंकर पुत्र बहराम के साथ सात जुलाई 2020 को हुई थी। बताया जा रहा है कि कामकाज की तलाश में भीम शंकर करीब ढाई माह पूर्व दिल्ली गया। रविवार को परिवार के लोग सुबह सात बजे एक आयोजन के सिलसिले में बाहर गए थे। घर पर नेहा अकेली थी।

Post a Comment

0 Comments