बस्ती, कप्तान गंज मुंह में ब्लेड और अंगों पर किये चाकू से वार, कक्षा नौ की छात्रा
बस्ती, कप्तान गंज मुंह में ब्लेड और अंगों पर किये चाकू से वार, कक्षा नौ की छात्रा के बंधे थे पैर, कटी थी चोटी बस्ती में घर से शौच को निकली किशोरी लहूलुहान मिली है। उसके पैर बंधे थे, मुंह में ब्लेड था और शरीर के हर अंग से खून बह रहा था जिले में शनिवार को दिन दहाड़े घर से शौच को निकली किशोरी लहूलुहान मिली है। उसके पैर बंधे थे, मुंह में ब्लेड था और शरीर के हर अंग से खून बह रहा था। किशोरी कक्षा नौ की छात्रा है जिसे चाकू से गोद कर हत्या करने का प्रयास किया गया है। ग्रामीणों ने छात्रा को बेहोशी की हालत में खून से लथपथ पाया है। फिलहाल उसका इलाज जिला चिकित्सालय बस्ती में चल रहा है छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुंचे और सभी पहलुओं की जांच में जुट गए हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम माझा चौहानपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब कक्षा नौ की छात्रा शौच के लिए अपने घर से बाहर गई थी। घर से मात्र 500 मीटर दूरी पर ग्रामीणों और परिजनों ने उसे खून से लथपथ अवस्था में पाया। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। बेहोशी हालत में छात्रा को कप्तानगंज पीएससी पर लाया गया जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख कर जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। इस दौरान घायल लड़की के परिजनों का कहना है कि, जब हम लोग घटनास्थल पर पहुचे तो बेटी के मुंह में कपड़ा घुसा हुआ था। गला कसा हुआ था। उसके दोनों पैर बंधे हुए थे, चेहरे पर ब्लेड से वार के निशान थे। शरीर के हर अंगों पर चाकू से वार किया गया था। यहां तक की मुंह में ब्लेड भी डाल दिया गया था। सिर्फ इतना ही नहीं मेरी बेटी का बाल भी घटनास्थल पर काटा गया था। परिजनों का आरोप है कि पूरी घटना जमीनी विवाद के कारण हुई है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए बस्ती पुलिस अधीक्षक पीड़ित परिवार से जिला अस्पताल में मुलाकात की और घटनास्थल का निरीक्षण करने घटनास्थल पर भी गए
Post a Comment
0 Comments