कनाडा में नौकरी के नाम पर 40 हजार की ठगी



   बस्ती

हर्रैया पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में चंडीगढ़ की एक कंपनी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हर्रैया के बेलवरिया श्रृंगीनारी निवासी संदीप कुमार का आरोप है कि उन्हें कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम कुछ लोगों ने संपर्क साधा।

विश्वास में लेकर उनसे चालीस हजार रुपये ठग लिए लेकिन नौकरी न दिला पाने पर पैसा वापस मांगा तो मना कर दिया। जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्रोरोफी एजुकेशन सर्विसेज चंडीगढ़, पायल व राखी मैडम व सर्विसेज के बॉस के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई सुनील कुमार गौड़ को सौंपी।


Post a Comment

0 Comments