बस्ती,ट्रामा सेंटर के भवन में मिल रही केवल इमरजेंसी की सेवाएं
बस्ती
जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में केवल इमरजेंसी की सुविधाएं ही मिल रही हैं। आधा अधूरा सामान ट्रामा सेंटर के लिए आया है। स्टॉफ की भी तैनाती नहीं है। रिकार्ड में ट्रामा सेंटर होने के बाद भी सुविधा नदारद है।
जिम्मेदारों का कहना है कि यहां पर न तो पैथॉलोजी की व्यवस्था है और न ही आवश्यक जांच की सुविधा है। एक्स-रे मशीन कुछ समय पूर्व तक चल रही थी, जो अब बंद है। ट्रामा सेंटर के नाम पर जो अल्ट्रासाउंड मशीन आई थी, उसे अस्पताल में लगवा दिया गया है। यहां पर ईसीजी, भाप देने की मशीन, शुगर नापने की मशीन सहित अन्य छोटी सुविधाएं ही मिल पा रही हैं।
ट्रामा सेंटर में वेंटीलेटर, कार्डियो मीटर आदि मशीनें हैं, लेकिन इसे चलाने वाला कोई नहीं है। यहां पर ऑपरेशन थियेटर भी संचालित किया जाना है, लेकिन आज तक उसका संचालन नहीं हो सका है। पिछले दिनों एसआईसी डॉ. आलोक वर्मा ने ट्रामा सेंटर को इमरजेंसी से अलग करके उसका संचालन कराने का प्रयास किया, लेकिन स्टॉफ की कमी के कारण उनका यह प्रयोग सफल नहीं हो सका।
Post a Comment
0 Comments