मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली


मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

     बस्ती

कोतवाली और एंटी नॉरकोटिक्स की संयुक्त टीम ने रविवार की रात करीब तीन बजे मुठभेड़ में नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। रविवार की शाम उसने बरगदवा से बाइक चोरी की थी। इसके बाद से पुलिस उसकी घेराबंदी में जुटी थी। फोरलेन स्थित पटेल चौक खोराखार के पास उसे घेरा गया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इसमें सिपाही नीरज पासवान घायल हो गए। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल सिपाही व बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली के बरगदवा से बाइक चोरी के सिलसिले में कोतवाल शिवाकान्त मिश्र व एंटी नारकोटिक्स के प्रभारी योगेश कुमार सिंह की टीम रविवार की देर हरदिया के पास चेकिंग में जुटी थी। इसी दौरान एक बाइक सवार कटरा की तरफ से आते दिखाई पड़ा। पुलिस टीम ने टार्च दिखाकर उसे रोकना चाहा तो वह तेजी से पीछे मुड़ कर बांसी रोड की तरफ भागने लगा। पुलिस ने पीछा शुरू किया। खोराखार गांव के पास बाइक मोड़ते समय वह अनियंत्रित होकर फिसलकर सड़क पर गिर गया। पुलिस टीम पकड़ने पहुंची तो उसने तमंचे से फायर दिया। पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा तो उसने दूसरा फायर दाग दिया। इसमें गोली का छर्रा लगाने से सिपाही नीरज पासवान का बायां हाथ जख्मी हो गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर संतोष सिंह के रूप में की गई है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। बदमाश पर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके कब्जे से चोरी की बाइक के साथ ही कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है।

Post a Comment

0 Comments