बस्ती में सवा लाख के रेल ई-टिकट के साथ चार दलाल गिरफ्तार
बस्ती
आरपीएफ पोस्ट बस्ती और अपराध आसूना शाखा (सीआईबी) गोरखपुर की संयुक्त टीम ने सोमवार को भानपुर नरखोरिया स्थित एक कम्प्यूटर सेंटर और जनसेवा केंद्र पर छापेमारी कर 1.34 लाख रुपये के रेलवे ई-टिकट बरामद किए। चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। चारों काफी दिन से इस अवैध कारोबार में शामिल थे। रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया।
आरपीएफ बस्ती पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर नरेन्द्र यादव ने बताया कि काफी दिन से भानपुर नरखोरिया में ई-टिकट के अवैध कारोबार की सूचना मिल रही थी। सोमवार को बस्ती पोस्ट के एसआई सुनील कुमार कसाना, हेकां मृत्युंजय सिंह, आलोक कुमार सिंह, कां कमलेश चौबे, शैलेष प्रताप सिंह, मुन्ना शाह और सीआईबी गोरखपुर क्षेत्र के एसआईआई लक्ष्मी शंकर यादव, हेकां अजय कुमार प्रसाद ने नरखोरिया चौराहा स्थित शमसाद कम्प्यूटर सेंटर और रहीम सहज जनसेवा केंद्र पर छापेमारी
Post a Comment
0 Comments