बस्ती, मुठभेड़ में घायल होने के बाद हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, सिपाही भी जख्मी
बस्ती कोतवाली और एंटी नारकोटिक टीम ने सोमवार की भोर में खोराखार के पास मुठभेड़ नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी संतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पिपरागौतम थाना नगर का रहे वाले शातिर संतोष के कब्जे से चोरी का वाहन और तमंचा बरामद किया गया। उसके खिलाफ कुल 21 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र की टीम व एंटी नारकोटिक के प्रभारी योगेश कुमार सिंह की टीम हर्दिया चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार कटरा की तरफ से आते दिखायी दिया। टार्च की रोशनी से रोका गया, पुलिस को देख तेजी से बांसी रोड़ की तरफ भागा। पुलिस ने पीछा किया।
खोराखार गांव के पास फिसल कर बाइक समेत गिर गया। संयुक्त पुलिस टीम पकड़ने का प्रयास किया, तो तमंचे से एक फायर कर दिया। इसमें सिपाही नीरज पासवान के बांए हाथ में छर्रा रगड़ते हुए निकल गया। जवाबी कारवाई में पुलिस ने फायर किया और घायल होकर बदमाश जमीन पर गिर पड़ा। सिपाही और घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Post a Comment
0 Comments