शिक्षक बनने के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल हुए 3614 अभ्यर्थी
बस्ती
टीजीटी परीक्षा का आयोजन रविवार को दो पालियों में हुआ। शिक्षक बनने के लिए आयोजित परीक्षा में कुल 3614 अभ्यर्थी शामिल हुए। पहली पाली में कुल 1862 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 228 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में कुल 1978 पंजीकृत थे। इसमें से 1752 ने परीक्षा दी, 226 गैर हाजिर रहे। किसी भी जगह से गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है।
पहली पाली में कुल आठ विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां पर कुल 2091 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज, पांडेय गर्ल्स इंटर कॉलेज, खैर इंटर कॉलेज, बेगम खैर इंटर कॉलेज व किसान इंटर कॉलेज बस्ती को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। दो घंटे की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुई। पहली पाली में हिन्दी, गणित, कृषि आदि विषयों की परीक्षा आयोजित हुई।
Post a Comment
0 Comments