बस्ती,शादी का झांसा देकर तलाकशुदा युवती का शारीरिक शोषण किया
बस्ती
शादी का झांसा देकर तलाकशुदा युवती का शारीरिक शोषण करने व गर्भपात कराने के आरोप में पुरानी बस्ती पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर पीड़िता आरोपी अब्दुल वहीद खिलाफ दुष्कर्म व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। धमकाने के आरोपी घरवालों को भी मुकदमे में शामिल किया गया है। आरोपी की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है।
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने तहरीर में बताया है कि वह तलाकशुदा है। आरोप है कि उसके मायके के ही रहने वाले अब्दुल वहीद ने शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद वह लगातार करीब आने की कोशिश करने लगा। जबरन कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। गर्भ ठहर गया तो जबरदस्ती दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया
Post a Comment
0 Comments