बस्ती,एसपी आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में बस्ती कोतवाल शिवाकांत मिश्रा को मिली चोरों का एक गिरोह पकड़ने में बड़ी सफलता
बस्ती एसपी आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोतवाल शिवाकांत मिश्रा को मिली बड़ी सफलता
डॉक्टर सचान के घर चोरी कर काफी दिनों से फरार चल रहे चोरों को कोतवाल शिवाकांत मिश्रा ने किया गिरफ्तार लबना पार गांव के निकट पुलिया पर कुछ लोगों के बैठे होने के पुलिस को मिली थी सूचना सूचना के आधार पर आधा दर्जन लोगों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर किया खुलासा पकड़े गए लोगों के पास से 11 मोबाइल एक लैपटॉप पायल 45 सो रुपए हुआ बरामद प्रियांशु उर्फ शिट्टू, शुभम गढ
विपिन पांडे निवासी जामडी पांडे राजू कंजर टोला असिमत गोयल निवासी गड़गोड़िया थाना कोतवाली बस्ती को गिरफ्तार कर भेजा जेल गिरफ्तारी टीम में कोतवाल शिवाकांत मिश्रा एसआई रिजवान अली अजय सिंह जनार्दन प्रसाद रहे शामिल
एम,के,पाठक
बस्ती
Post a Comment
0 Comments