धमकी देने में सात नामजद, एक गिरफ्तार
बस्ती। हर्रैया, रुधौली और सोनहा पुलिस ने जानमाल की धमकी देने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, सोनहा पुलिस ने टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है।
हर्रैया थाने के वार्ड नंबर आठ निवासी नंदकिशोर यादव का आरोप है कि विपक्षी हर्रैया कस्बे के हनुमानगढ़ी निवासी राहुल गुप्ता, अमित, रोहित व राजन सोनकर ने उन्हें अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। रुधौली थाने के करमहिया निवासी हुबलाल का आरोप है कि सोनहा थाने के मुड़बरा निवासी रामकिशुन व घमालू ने फोन पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जानमाल की धमकी दी। सोनहा पुलिस को दी तहरीर में इसी थाने के हसनापुर निवासी रामनाथ ने आरोप लगाया है कि गांव के जमुना यादव ने अपशब्द कहते हुए धमकी दी। एसएचओ राम कृष्ण मिश्र ने बताया कि थाने का टापटेन अपराधी जमुना यादव को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
Post a Comment
0 Comments