शिक्षक बनने के लिए 9625 छात्रों ने दी बीएड प्रवेश परीक्षा

शिक्षक बनने के लिए 9625 छात्रों ने दी बीएड प्रवेश परीक्षा


शिक्षक बनने के लिए 9625 छात्रों ने दी बीएड प्रवेश परीक्षा

बस्ती

बीएड 2021 में प्रवेश के लिए जिले के 18 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा हुई। कुल पंजीकृत 10460 में से 9625 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। नोडल विद्यालय के तौर पर एपीएन पीजी कॉलेज ने स्थानीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का संचालन किया। दो पालियों में हुई परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के आने के चलते शहर में कई बार जाम की स्थति बनी।

शहर में एपीएन पीजी कॉलेज, जीआरएस इंटर कालेज, आर्यकन्या इंटर कालेज, पांडेय इंटर कॉलेज, पांडेय गर्ल्स इंटर कालेज सहित 18 केंद्रों पर दो पालियों में 9625 परीक्षार्थियों ने बीएड में प्रवेश पाने के लिए परीक्षा दी। सुबह से परीक्षार्थी अपने अभिभावकों के साथ केंद्र पर पहुंचने लगे थे। सुबह नौ बजे से 12 व दूसरी पाली में दो बजे से शाम पांच बजे तक हुई परीक्षा में भाग लेने के लिए काफी पहले ही परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्र पर पहुंचे और अपनी सीट की जानकारी लिया।

Post a Comment

0 Comments