कस्तूरबा विद्यालय में 24 पदों पर चयन के लिए हुई काउंसलिंग



     बस्ती

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में टीचर समेत कुल 24 पदों के लिए सोमवार को काउंसलिंग कराई गई। इसमें फुलटाइम टीचर के गणित, अंग्रेजी, हिन्दी, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषयों के साथ पार्ट टाइम टीचरों के रिक्त पदों को भरा जाना है। बीएसए कार्यालय के अनुसार काउंसलिंग में कुल 27 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रमाण पत्रों की जांच व मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।

बीएसए कार्यालय पर सोमवार को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत काउंसलिंग कराने के लिए बीएसए जगदीश शुक्ल ने तीन-तीन खंड शिक्षा अधिकारियों की दो टीमें बनाईं। अलग-अलग कक्ष में बारी-बारी अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। उनके प्रमाण पत्रों की जांच व कार्यवाही को पूरा किया गया। काउंसलिंग के बनी टीमों में खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव, राम बहादुर, अशोक कुमार, इन्द्रजीत ओझा, अनिता तिवारी व विनोद त्रिपाठी शामिल रहे। इस दौरान जिला समन्वयक अमित मिश्रा व अन्य ने सहयोग प्रदान किया

Post a Comment

0 Comments