सीडीओ के मुआयने में गायब मिली कस्तूरबा की दो शिक्षिकाएं



कप्तानगंज ,बस्ती

कप्तानगंज विकासखंड के तिलकपुर, गढ़हा गौतम, पिलखाव प्राथमिक विद्यालय के साथ ही सीडीओ ने पंचायत भवन के विकास कार्यों का मुआयना किया। कस्तूरबा विद्यालय कप्तानगंज के निरीक्षण के दौरान दो शिक्षिकाएं गैरहाजिर मिली। मौजूद प्रभारी बीडीओ प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट अतुल आनन्द सहित शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों से कहा कि कायाकल्प योजना के तहत जो भी विद्यालय वंचित रह गए हैं उनमें टायल्स लगवाने के साथ ही सुन्दरीकरण के अन्य कार्य कराए जाएं।

सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति पूर्वाह्न करीब 11 बजे तिलकपुर पहुंचे। मौजूद प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार और बीईओ इंद्रजीत ओझा से जर्जर छत को देखकर नाराजगी जताई। बगल में बने पंचायत भवन, पशु अस्पताल और खादी ग्रामोद्योग द्वारा बने भवन को देखा। ग्राम उद्योग द्वारा बने भवन का घरेलू उपयोग देख उन्होंने खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को तलब करने की बात कही। गढ़ा गौतम गांव में प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाई स्कूल को देखा। परिसर में हरियाली देखकर प्रधानाध्यापक चंद्रिका सिंह को शाबासी दी।

Post a Comment

0 Comments