आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शुरू हुआ अभियान, छूटे परिवार होंगे लाभान्वित
बस्ती
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सोमवार से जिले भर में अभियान शुरू हुआ। नौ अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई गांव में जाकर छूटे परिवारों का कार्ड बनाएंगे। कार्ड बनाए जाने की हर दिन की प्रगति रिपोर्ट जिला व प्रदेश मुख्यालय को भेजी जानी है।
प्रदेश में अभी भी 57 प्रतिशत आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित परिवार के एक भी सदस्य का कार्ड नहीं बन सका है। पिछले दिनों 10 मार्च से लेकर 31 मार्च तक आयुष्मान आपके द्वार अभियान चलाया गया और इस दौरान लगभग 20 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। शासन के दिशा-निर्देश पर 26 जुलाई से नौ अगस्त तक विशेष अभियान ‘आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड से वंचित परिवारों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें आयुष्मान कार्ड कैम्प तक लाया जाएगा तथा उनके परिवार का कार्ड बनाया जाएगा
Post a Comment
0 Comments