निदेशक प्रशासन की चेतावनी बेअसर, स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल जारी


निदेशक प्रशासन की चेतावनी बेअसर, स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल जारी

     बस्ती

यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन जिला इकाई का आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। पांच दिनों से आंदोलित स्वास्थ्य कर्मी सीएमओ कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे हैं। निदेशक प्रशासन उत्तर प्रदेश की ओर से गुरुवार को जारी चेतावनी पत्र का असर कर्मियों पर नजर नहीं आया। एक ओर जहां शासन अपने स्थानांतरण आदेश को नियम संगत बताते हुए उस पर अड़ा हुआ है, वहीं स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि स्थानांतरण नियम विरूद्ध किया गया है, इसलिए इसे मानने का सवाल ही नहीं उठता है। कर्मियों की हड़ताल के कारण सभी अस्पतालों, सीएमओ व एडी कार्यालय में काम-काज बुरी तरह प्रभावित है।

स्थानांतरण के विरोध में आंदोलित कर्मचारियों के बीच शुक्रवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बस्ती के जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अधार पाल, जिला मंत्री तौलु प्रसाद, कार्यालय सचिव संतोष कुमार राव मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर आंदोलन को अपना नैतिक समर्थन दिया। राज्य सरकार से मांग किया कि शासनादेश के विरुद्ध किए गए लिपिकों का स्थानांतरण तत्काल निरस्त किया जाए अन्यथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बस्ती चुप नहीं बैठेगा

Post a Comment

0 Comments