बस्ती,नगर पालिका बोर्ड की बैठक का सभासदों ने किया बहिष्कार


नगर पालिका बोर्ड की बैठक का सभासदों ने किया बहिष्कार

    बस्ती

नगर पालिका परिषद बस्ती बोर्ड की सोमवार को बैठक बुलाई गई। बैठक में नगर पालिका के बजट पर चर्चा होनी थी। अध्यक्ष रूपम मिश्र की अध्यक्षता में होने वाली बैठक का सभासदों ने बहिष्कार किया। कोरम के अभाव में बैठक को स्थगित करते हुए भविष्य में बैठक किए जाने का निर्णय लिया गया, जिसकी सूचना सदस्यों को दी जाएगी।

बैठक में अधिशाषी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी, सहायक अभियन्ता घनश्याम चित्रगुप्त, अवर अभियन्ता अशोक कुमार सिंह, प्रभारी कर निर्धारण अधिकारी मो. दानिश, कर निरीक्षक पूजा गुप्ता, आशुतोष सिंह, रोहित पाण्डेय, सफाई निरीक्षक सोम कुमार, दिनेश वर्मा, स्टोर कीपर शुभम शेखर यादव एवं सदन लिपिक वेद प्रकाश पाण्डेय, प्रभारी प्रकाश निरीक्षक अमित शुक्ला, सर्वेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

अधूरे एजेंडे के चलते बैठक का किया बहिष्कार

बस्ती। सोमवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय में गहमागहमी का माहौल रहा। सभासदों ने नगर पालिका बोर्ड की बैठक का बहिष्कार किया। सभासदों ने अधूरा एजेण्डा देने का आरोप लगाया। इसके बाद ईओ को पांच सूत्रीय ज्ञापन देते हुए नए सिरे से पूरे एजेंडे के साथ बैठक बुलाने की मांग की।

सभासद चुनमुनलाल, जगदीप श्रीवास्तव और परमेश्वर शुक्ल पप्पू ने कहा कि सोमवार को बोर्ड की जो बैठक बुलाई गई, उसका एजेण्डा पूरी तरह से अधूरा है। सभासद दीप आनन्द श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार उर्फ सोनू पाण्डेय, दिनेश गुप्ता, अनवर जमाल ने कहा कि आय और व्यय में भिन्नता है। सभासद प्रतिनिधि विपिन राय, सचिन शुक्ल, गौतम यादव ने कहा कि नगर पालिका परिषद ने पिछले दो वर्ष से जनहित का कोई कार्य नहीं किया है। बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments