बस्ती में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, 10037 मामले निस्तारित


बस्ती में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, 10037 मामले निस्तारित

    बस्ती

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को हुआ। लोक अदालत में कुल 10037 मामलों का निस्तारण सुलह के आधार पर कराया गया। जनपद के प्रशासनिक जज इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायामूर्ति सिद्धार्थ व जिला जज विनोद कुमार-तृतीय ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न अदालतों का निरीक्षण करने के साथ ही परिसर में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम पर्व की तरह मनाया गया। वादों का निस्तारण न्याय चला निर्धन से मिलने के उद्देश्य के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अर्पिता यादव ने बताया कि लोक अदालत में बैंक ऋण से संबंधित प्री लिटिगेशन स्तर पर कुल 346 मामलों का निस्तारण सुलह के आधार पर कराया गया। इन मामलों को निस्तारित कराकर बैंकों द्वारा 39059072 धनराशि पर समझौता किया गया। आपराधिक मामलों के वादों के निस्तारण के फलस्वरूप कुल 253385 की धनराशि अर्थदंड के रूप में वसूल की गई। डीएम बस्ती, तहसील सदर, हर्रैया, भानपुर, रुधौली में 7277 वादों का निस्तारण कराया गया।

Post a Comment

0 Comments