बस की चपेट में आने से PRD कर्मी की मौत

हर्रैया -BSNL कार्यालय पर ड्यूटी करके लौट रहे पीआरडी कर्मी की कप्तानगंज में बस की चपेट में आने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मरवटिया पांडेय गांव निवासी अखिलेश कुमार पांडेय (55) मंगलवार रात बस से बस्ती से कप्तानगंज के लिए आ रहे थे। कप्तानगंज चौराहे पर बस से उतरते समय सीधे सड़क पर गिर गए। तभी उसी बस के पिछला पहिया की चपेट में आ गए। वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया। वहां से चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रात में ही जिला अस्पताल से रेफर होने पर लखनऊ ले जाते समय उनकी मौत हो गई।शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर रखा गया। पुलिस को भी सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
              हर्रैया से
मो. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments