पोल से टकराई बाइक, युवक की मौत

   बस्ती

बभनान। परसा-परसरामपुर मार्ग पर कुनगाई बुजुर्ग गांव के सामने बिजली के पोल से टकरा कर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पैकोलिया थाना क्षेत्र के मैभियापुरवा निवासी गौतम (24) बाइक से इटई खजुरी गांव में रिश्तेदार को छोड़कर घर लौट रहा था। अभी वह परसा-परसरामपुर मार्ग पर लालतागंज के पास पहुंचा था कि बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।


Post a Comment

0 Comments