सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार
बस्ती
सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को लालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमे में आरोपी छावनी थाना क्षेत्र के चारथी भट्ट गांव निवासी अर्जुन चौधरी को सोमवार को लालगंज कस्बे के कुआनो नदी पर बने पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया
लालगंज थानाक्षेत्र के बड़गोखास गांव के रामनरेश ने अक्टूबर 2020 में पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अर्जुन चौधरी ने सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया। अपनी बातों में फंसाकर अलग-अलग तिथियों में कुल 1.52 लाख रुपये ले लिया। मोबाइल पर बातचीत के दौरान आरोपित ने अपना पता कभी दुबौलिया, कभी छावनी तो कभी कुछ और बताता था। लालगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को ट्रेस करने का प्रयास शुरू कर दिया था। सोमवार को लालगंज कस्बे से उसे गिरफ्तार लिया गया
Post a Comment
0 Comments