सीएचसी-पीएचसी से अब गत्ते व पॉलीबैग में नहीं भेजा जाएगा सैम्पल
बस्ती
आरटीपीसीआर सैम्पल की बर्बादी को लेकर सीएमओ डॉ. अनूप कुमार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। अब गत्ते व पॉलीबैग में भेजा गया सैम्पल स्वीकार्य नहीं होगा। वीटीएम पर सीधे लिखने की बजाए उस पर लेवल लगाकर लिखना होगा। मेडिकल कॉलेज बस्ती द्वारा स्वास्थ्य विभाग को बराबर सूचित किया जा रहा था, कि सैम्पल ठीक तरीके से न भेजे जाने के कारण बड़ी संख्या में बर्बाद हो रहे हैं। ब्लॉकों से काफी देरी से व खराब हालत में सैम्पल मुख्यालय को भेजा जा रहा है।
Post a Comment
0 Comments