नशीला लड्डू खिलाकर महिला से किया गैंगरेप
बभनान,बस्ती
सफाई कर्मचारी की नौकरी दिलाने के नाम पर महिला को नशीला लड्डू खिलाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर गौर पुलिस ने दो लोगों के विरूद्ध दुष्कर्म सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पड़ोसी जिला गोण्डा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने शिकायती पत्र में बताया है कि गौर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बभनान दो लोगों ने सफाई कर्मचारी की नौकरी दिलाने की बात कही। इसके बाद सारे अभिलेख लेकर आने के लिए कहा। दोनों लोग गौर थाना क्षेत्र में एक जगह पर ले गए।
वहां पर उसे लड्डू खिलाया, जिससे मेरा सिर घूमने लगा। इसके बाद दोनों ने बारी-बारी दुष्कर्म किया। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी दी। जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments