बस्ती,मारपीट में पांच पर केस, तीन गिरफ्तार


बस्ती,परसरामुपर थाना क्षेत्र के परसरामपुर गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर मारपीट हो गई। गांव की पिंकी देवी का आरोप है कि पतिराम, राजेश, गिरजेश व विकास ने अपशब्द कहते हुए मारापीटा और धमकाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं कप्तानगंज थाने के एक गांव में लड़की के बाग में खेलने जाने की बात को लेकर मारपीट हो गई। एक पक्ष का आरोप है कि बीच-बचाव करने गई बेटी को विपक्षियों ने घर में घुसकर मारा। उसके कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने अश्लील हरकत समेत अन्य धाराओं में गांव के धर्मेन्द्र कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस कार्यालय के अनुसार कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में आरोपी कोपवा निवासी राजेन्द्र कुमार, गौरव कुमार व रविन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है

Post a Comment

0 Comments