उद्योगों को बढ़ावा देने को जिलों में आयोजित होगा ऋण मेला


उद्योगों को बढ़ावा देने को जिलों में आयोजित होगा ऋण मेला

    बस्ती

सभी जिलों में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लोन मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में उद्यमियों की समस्याओं को दूर किया जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने दिया। वह ऑनलाइन ऋण वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। एनआईसी बस्ती में डीएम की मौजूदगी में अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना और स्थानीय उद्यमियों को ऋण स्वीकृति पत्र दिया।

ऑनलाइन संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना काल के दौरान जीवन के साथ-साथ आजीविका पर भी संकट था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत इस वर्ष कोरोना काल में औद्योगिक गतिविधियां एवं खेती-किसानी को कुछ शर्तो के साथ खोले रखा गया। हमारी प्राथमिकता कोरोना से जीवन के साथ-साथ जीविका को बचाना है। जब तक कोरोना समाप्त नहीं हो जाता, तब तक हमें पूरी सतर्कता बरतनी होगी। पूरे प्रदेश में सर्वाधिक युवा हैं, लेकिन हमारी बेरोजगारी दर सबसे कम है।

Post a Comment

0 Comments