सरयू का जलस्तर स्थिर होने से तटबंधों पर बढ़ा दबाव, तेज हुई कटान


सरयू का जलस्तर स्थिर होने से तटबंधों पर बढ़ा दबाव, तेज हुई कटान

दुबौलिया,घघौवा ,बस्ती

सरयू नदी का जलस्तर स्थिर होने के चलते दुबौलिया में अतिसंवेदनशील तटबंध कटरिया चांदपुर, गौरा सैफाबाद तटबंध और विक्रमजोत विकास क्षेत्र में कल्याणपुर व संदलपुर में तटबंध पर लगातार दबाव बना हुआ है। बाढ़ खंड विभाग लगातार संवेदनशील स्थानों पर मरम्मत कार्य में जुटा हुआ है। लेकिन ग्रामीण खेतों में पानी भर जाने से परेशान हैं। सब्जियां सड़ने लगी हैं। जानवरों के चारे का संकट उत्पन्न होने लगा है। केन्द्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार शाम पांच बजे तक सरयू का जलस्तर 92.•550 सेमी रहा जो खतरे के निशान 92.•730 से 18 सेन्टीमीटर नीचे है।

दुबौलिया में कटरिया चांदपुर तटबंध पर कटरिया गांव के पास बने ठोकर नंबर एक पर नदी के बहाव का तेज दबाव बना हुआ है। यहां दो दर्जन से अधिक मजदूर ठोकर के नोज और स्प्र पर बोल्डर का कैरेट बना कर डाल रहे हैं। बंजरिया, विशुनदासपुर, खजांचीपुर, खलवा आदि स्थानों पर निर्माणाधीन ठोकरों पर पर काम चल रहा है। वहीं गौरा सैफाबाद तटबंध पर टकटकवा, दिलासपुर, पहड़वापुर गांव के पास नदी का दबाव तटबंधों पर बना हुआ है

Post a Comment

0 Comments