बस्ती, बभनान सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए पंजाब नेशनल बैंक में घुसे चोर
बभनान,बस्ती
पंजाब नेशनल बैंक बभनान में पीछे की खिड़की तोड़कर चोरी करने वाले चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस ने शाखा प्रबंधक की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है।
पीएनबी बभनान में तीन मई की रात अज्ञात चोर पंजाब नेशनल बैंक बभनान में पीछे की खिड़की तोड़कर घुस गए। चोर स्ट्रांग रूम में नहीं पहुंच पाए तो अभिलेखों के साथ छोड़छाड़ की और मॉडम उठा ले गए।
चोर बैंक में दाखिल हुए तो तीसरी नजर सीसीटीवी कैमरे से खुद को नहीं बचा पाए। पुलिस ने शाखा प्रबंधक केके गौतम की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक गौर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments