गोण्डा के युवक ने बभनान में ट्रेन के सामने कूद कर दी जान


गोण्डा के युवक ने बभनान में ट्रेन के सामने कूद कर दी जान

बभनान,बस्ती

गोण्डा के एक युवक ने बभनान में बुधवार को मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। जीआरपी ने शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लि

बुधवार की सुबह बभनान रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे गेट संख्या 222 ए के समीप डाउन मालगाड़ी के सामने एक युवक कूद गया। इससे उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए। मालगाड़ी के चालक ने एसएस बभनान को सूचना दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची जीआरपी मनकापुर ने शव कब्जे में ले लिया और शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू किया। फोटो वायरल होने पर एक व्हाट्सएप ग्रुप के संदेश के जरिए युवक की पहचान हुई तो पुलिस ने परिजनों को सूचित किया।

घटनास्थल पर पहुंचे शिवजनम वर्मा ने शव की शिनाख्त अपने छोटे भाई रामदयाल वर्मा (20) पुत्र छेदी निवासी केशव नगर ग्रांट थाना खोड़ारे जिला गोण्डा के रूप में की। शिवजनम वर्मा ने बताया कि उसका भाई मानसिक रूप से बीमार था। देर रात घर से निकला था। जीआरपी मनकापुर प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments