आठ हजार एम टी गेहूं के भंडारण का हुआ इंतजाम


आठ हजार एमटी गेहूं के भंडारण का हुआ इंतजाम

     बस्ती

भंडारण की राह देख रहे हजारों टन गेहूं को अब बस्ती चीनी मिल, मंडी यार्ड के चबूतरों और दो राइस मिलों के गोदाम में रखा जाएगा। इससे जिले में आठ हजार एमटी गेहूं के भंडारण का इंतजाम हो जाएगा। बाकी के लिए अधिकारी दूसरे गोदामों के इंतजाम में लग गए हैं।

इस बार गेहूं की अच्छी खरीदारी होने व कोटे के खाद्यान्न की उठान धीमी होने से गोदामों की कमी हो गई है। बस्ती में अब तक कुल 82 हजार 65 एमटी गेहूं की खरीद हो चुकी है। इसमें 60 हजार एमटी गेहूं का भंडारण तो हो चुका है लेकिन 22 हजार एमटी गेहू का भंडारण न होने से असुरक्षित हो रहा है। यही हाल पूरे मंडल के सभी जिलों का है। इधर बरसात हो जाने से इनके खराब होने की संभावना बढ़ी तो शासन ने डीएम व खरीद से जुड़े अधिकारियों को तत्काल भंडारण का इंतजाम करने का फरमान जारी 

डीएम सौम्या अग्रवाल और जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोरखनाथ की टीम ने बस्ती चीनी मिल, मंडी यार्ड, अमर ट्रेडर्स एवं राइस मिल हथियागढ़ और फाइन राइस मिल पड़िया खास का निरीक्षण कर गोदाम बनाने का निर्णय लिया। बस्ती चीनी मिल में 3000, नवीन मंडी परिसर स्थित चबूतरों पर 3000 व राइस मिलों में तकरीबन 2000 एमटी गेहूं का भंडारण किया जाएगा। डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ ने बताया कि चारों जगह भंडारण के इंतजाम के लिए स्टेट वेयर हाउस (एसडब्ल्यूसी) के प्रबंधक को पत्र लिखा गया है।

डीएम का निर्देश भी रहा बेअसर

डीएम सौम्या अग्रवाल ने सप्ताह भर पहले चीनी मिल व राइस मिलों को अधिग्रहित कर भंडारण एजेंसी एसडब्ल्यूसी (राज्य भंडारण निगम) के क्षेत्रीय प्रबंधक को इंतजाम करने का निर्देश दिया था लेकिन अभी तक यहां कोई इंतजाम नहीं किया गया है। वहीं नगर पालिका के ईओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने तत्काल जेसीबी लगाकर गोदामों के आसपास साफ-सफाई करा दिया था। अभी तक भंडारण एजेंसी की चुप्पी साधे रहने से गेहूं के खराब होने की आशंका बढ़ गई है। जबकि डीएम ने तुरंत भंडारण करने का निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधक को दिया था। एसडब्ल्यूसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि चिन्हित गोदामों की सफाई व गेहूं रखने के इंतजाम के लिए टीमों को तैयार किया गया है। एफसीआई की संस्तुति मिलते ही काम आगे बढ़ जाएगा

Post a Comment

0 Comments