ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी ठोकर, घटनास्थल पर हुई युवकों की मौत

     बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर लारा गाँव के पास आज दिनाँक 4.6.2021 को समय करीब 12 बजे दिन में लगभग 50 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र बृजलाल व उसके फुफा लगभग 55 वर्षीय राममिलन पुत्र रामसरन सा0 अशोकपुर थाना दुबौलिया बस्ती। मोटर साईकिल नं0 UP51.S 9438 से अपने घर आ रहे थे लारा के पास पहुचें थे कि ट्रेलर सं0 UP58.T.3100 का चालक संदीप कुमार पुत्र परशुराम पड़ारी थाना मुण्डेरवा जिला बस्ती तेज गति व लापरवाही पुर्वक गाडी चलाते हुए ठोकर मार दिया जिससे दोनो की मौके पर मृत्यु हो गयी।टक्कर के दौरान ट्रेलर चालक घटना स्थल से हुआ फरार।ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रेलर चालक को सैनिया चौराहे पर पकड़ा।सूचना पर पहुँची दुबौलिया थाने की पुलिस ने ट्रेलर चालक सहित ट्रेलर को लिया कब्जे में।तथा मु0अ0सं0 80/21 धारा 279/304ए/ भादसं व धारा 184 एमवी एक्ट वादी विकास पुत्र ओमप्रकाश निषाद साकिन अशोकपुर सतहा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती। बनाम ट्रेलर सं0 UP58.T.3100 का चालक संदीप कुमार पुत्र परशुराम साकिन पड़ारी थाना मुण्डेरवा जिला बस्ती को भेजा जेल।पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर पहुंचे एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी,थाना प्रभारी दुबौलिया अनिल कुमार गौतम,उप निरीक्षक संदीप कुमार यादव,कांस्टेबल वकील अंसारी,कांस्टेबल धर्मेंद्र कनौजिया ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मचा हड़कंप परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल।

Post a Comment

0 Comments