बस्ती,सात मीटर चौड़ी होगी सड़क,अब खत्म होगा जमीनी विवाद



सात मीटर चौड़ी होगी सड़क, कल खत्म होगा जमीनी विवाद

रुधौली,बस्ती

रुधौली बखिरा मार्ग स्थित डड़वा तिवारी में सड़क धंसने के से रोजाना गाड़ियां पलट रही हैं। लोग चोटिल हो रहे हैं। पीडब्ल्यूडी के मुताबिक इस मार्ग की चौड़ाई सात मीटर होनी है लेकिन विभाग और ग्रामीणों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। एसडीएम नीरज पटेल ने बताया कि जमीन चिन्हित की जाएगी। इसके लिए टीम का गठन किया

डुमरियागंज से रुधौली होते हुए छपिया तक सड़क का चौड़ीकरण होना था लेकिन सड़क बनने के दौरान रुधौली-बखिरा मार्ग स्थित पड़री से छपिया तक सड़क अधूरा छोड़ देने से कई जगहों पर धंस गई है। लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। डड़वा तिवारी चौराहे पर जबरदस्त जलजमाव है। ग्रामीणों का आक्रोश देख पीडब्ल्यूडी के जेई मनीष चतुर्वेदी ने बुधवार को जेसीबी लगाकर सड़क से पानी हटवाने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने विरोध करते हुए लौटने पर मजबूर कर दिया।

गुरुवार को कुछ ग्रामीण विधायक संजय प्रताप जायसवाल से मिलकर सड़क की दुर्दशा से अवगत कराया। विधायक ने तत्काल पीडब्ल्यूडी के जेई को बुलाकर जेई को बुलाकर मामले का निस्तारण कराने को कहा। बताया कि रुधौली से छपिया तक सड़क सात मीटर चौड़ी होनी है। बजट भी पास हो चुका है। जमीनी विवाद के निस्तारण के लिए उन्होंने एसडीएम नीरज पटेल, प्रभारी निरीक्षक रुधौली शिवाकांत मिश्रा और जेई मनीष चतुर्वेदी की संयुक्त टीम को निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया कि शनिवार को मौके पर राजस्व टीम पहुंचकर विवाद खत्म कराएगी

Post a Comment

0 Comments