बस्ती, नगर पंचायत बनकटी में उड़ाई जा रही लॉकडाउन की धज्जियां

बनकटी/बस्ती। जैसा कि

ज्यादातर लोगों को पहले से ही आशंका थी चुनाव की तारीख खत्म होते ही लॉकडाउन का सिलसिला शुरू हो चुका है।
शनिवार, रविवार और सोमवार के वीकेंड लॉकडाउन के बाद योगी सरकार ने फैसला किया है कि इसे 2 दिन और बढ़ाया जाएगा यानी मंगलवार और बुधवार को भी रहेगा। यह लॉकडाउन गुरुवार की सुबह 7:00 बजे खुलेगा।

हालांकि प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण की वजह से यह बेहद जरूरी है कि किसी भी तरह कठोर फैसले लेकर इस बढ़ते संक्रमण को रोका जाए लेकिन अब तक चुनाव की वजह से ऐसे फैसले लेने से सरकार हिचक रही थी लेकिन जैसे ही पंचायत चुनाव के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के चुनाव संपन्न हुए हैं तो सरकार कठोर फैसले लेने से नहीं हिचक रही है।
बता दें कि इसके पहले शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया था जो दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। ये आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं।
सरकार ने प्रदेश में शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया था और आज तीन मई को दो दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। जो कि दिखाता है कि यूपी में हालात कितने मुश्किल होते जा रहे हैं।
दरअसल, पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर सुनवाई करते हुए दो दिनों के लॉकडाउन को नाकाफी बताते हुए चेताया था।
कोर्ट ने कहा था कि सरकार ने अपने विवेक के अनुसार संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दो दिन का लॉकडाउन लगाया है साथ ही अन्य पाबंदियां भी लागू की हैं पर संक्रमण के नए मामलों को देखते हुए यह निरर्थक ही लग रहा है।
ये उपाय नाकाफी प्रतीत होते हैं। हाईकोर्ट ने लंबे लॉकडाउन को प्रदेश के लिए जरूरी बताया था। सरकार का यह फैसला हाईकोर्ट के आदेश की निगाह से ही देखा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments