सोच सकारात्मक अगर हो,तो कोरोना का होगा नाश

आज की ताजा रचना
सकारात्मक सोच अगर हो,
कोरोना का होगा नाश।
सदा आत्मबल भीतर रक्खो,
चेहरे पर होगा उल्लास।

अपने ऊपर संयम रक्खो,
मन अपना मत करो उदास।
आशावादी बनो हमेशा,
अधरों पर लाओ परिहास।

रक्खो ध्यान स्वास्थ्य पर अपने,
चेहरे पर तनाव मत लाओ।
पूरे मनोयोग से ’’वर्मा’’,
कोरोना को दूर भगाओ।

डा0 वी0 के0 वर्मा,
चिकित्साधिकारी जिला चिकित्सालय-बस्ती

Post a Comment

0 Comments